टेस्ट सीरीज़ से पहले न्यूजीलैंड ने खेला माइंडगेम का दांव

भारत न्यूज़ीलैंड सीरीज़ से पहले कीवी टीम ने शुरू किया मांइंडगेम। कीवी कोच ने कहा 'स्पिन से करोगे वार तो हम भी हैं तैयार।'
नई दिल्ली। 22 सितंबर से शुरू होने वाली भारत- न्यूज़ीलैंड सीरीज़ शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं और माइंडगेम का दौर भी शुरू हो चुका है। एक तरफ जहां कीवी कप्तान भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की तारीफों के पुल बांध रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कीवी कोच माइक हेसेन का कहना है कि भारत के टर्निंग ट्रैक्स पर कीवी तेज़ गेंदबाज़ रिवर्स स्विंग से भारतीय बल्लेबाज़ों का इम्तिहान लेंगे।
हेसेन ने कहा कि 'भारत ने अपने घर में आखिरी टेस्ट सीरीज़ द. अफ्रीका के खिलाफ खेली थी और मेहमान टीम को 3-0 से मात दी थी। उस श्रृंख्ला में भारत ने स्पिन फ्रैंडली पिच तैयार कर प्रोटियाज़ को पस्त किया था और हमें यकीन है कि वो इस बार भी ऐसी ही कोशिश करेंगे और कीवी टीम इसके लिए पूरी तरह से तैयार भी है।'
आपको बता दे की भारत दौरे के लिए न्यूज़ीलैंड की टीम में तीन स्पिनरों को जगह दी गई है। मार्क क्रैग, मिचिल सेंटेनर और भारत में जन्में ईश सोढ़ी को टीम में रखा गया है। हेसेन का कहना है कि ' इन तीनों ही स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया है खासतौर पर टर्न लेती पिच पर तो ये विरोधियों को खासा परेशानाकर सकते हैं।'
बतां दे की तीन टेस्ट मैच की सीरीज़ का पहला मैच कानपुर में 22 सितंबर से खेला जाएगा और ये टेस्ट टीम इंडिया का 500 टेस्ट मैच भी होगा।

Comments